Breaking News
गोंडा में युवक ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट: बोला- ‘पुलिस ने प्रोत्साहित किया’, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
‘पीएम पद के लिए राहुल गांधी को नहीं मिलेगी वैकेंसी’: बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, बोले- पूरे देश में होना चाहिए SIR
गोंडा में मोटर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार: खेतों से चुराकर ऊंचे दामों में बेचते थे, पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े
गोंडा में RO/ARO परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी: 26 केंद्रों पर 11184 अभ्यर्थी होंगे शामिल, CCTV से होगी निगरानी
मनोरमा नदी पुनर्जीवन में 1.200 किमी की प्रगति: गोंडा में जलसंरक्षण को मिला नया जीवन
कमिश्नर ने देवीपाटन मंडल की मंडलीय समीक्षा बैठक की: बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी और विकास कार्यों में तेजी के निर्देश
सरकारी नौकरी: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए निकली 4987 वैकेंसी, उम्र सीमा 40 साल तक; सैलरी ₹70,000
गोंडा: स्टे के बावजूद कोटेदार ने बांटा खाद्यान्न, आपत्ति जताने पर दूसरे कोटेदार से मारपीट; डीएम ने दिए जांच के आदेश
गोंडा: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ प्रबंधन का लिया जायजा, बोले – बचा हुआ काम जल्द पूरा करें

ABVP GONDA NEWS: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् परसपुर नगर की नवीन इकाई सत्र 2025-26 का गठन

गोंडा/परसपुर | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) की परसपुर नगर इकाई सत्र 2025-26 का विधिवत गठन शुक्रवार को महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, परसपुर में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षकगण, छात्र और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथियों में उपस्थित रहे —

  • डा• पवन कुमार शुक्ला (जिला प्रमुख)

  • डा• एस• पी• सिंह (पूर्व विभाग प्रमुख)

  • आदर्श तिवारी आजाद (विभाग संयोजक)

  • हरिओम जी (संगठन मंत्री)

  • सूरज चतुर्वेदी (जिला सह संयोजक)


संगठन का परिचय और उद्देश्य रखे गए

डा• पवन कुमार शुक्ला ने ABVP के कार्य, उद्देश्य और एक वर्ष की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन एक वर्ष के भीतर हर शैक्षिक परिसर से संपर्क कर छात्रों की शैक्षिक समस्याओं पर कार्य करेगा और छात्र हित में आवाज़ बुलंद करेगा।


नवीन इकाई की घोषणा और पदाधिकारी नियुक्त

पुरानी इकाई को तत्कालीन अध्यक्ष प्रो• अरविंद सिंह द्वारा भंग किया गया, जिसके बाद चुनाव अधिकारी डा• एस• पी• सिंह ने नई इकाई की घोषणा की।

नवगठित इकाई के पदाधिकारी:

  • नगर अध्यक्ष: डा• हरेन्द्र सिंह यादव

  • नगर मंत्री: शिवम मिश्रा

  • उपाध्यक्षगण:

    • डा• अनुपम सिंह

    • धर्मपाल विश्वकर्मा

    • दिव्यांश चतुर्वेदी

    • राम अचल पांडेय

  • नगर सह मंत्री:

    • आयुष सिंह

    • नैमिष प्रताप

    • आनंद सोनी

    • प्रिंस विश्वकर्मा

    • चंद्र प्रताप सिंह

    • अक्षत सोनी


विशेष जिम्मेदारियां:

  • SFD प्रमुख: प्रो• अरविंद सिंह

  • SFD संयोजक: अभिनंदन पांडेय


संगठनात्मक चर्चा और आगामी योजनाएं

विभाग संयोजक आदर्श तिवारी आजाद ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन की नीतियों के अनुरूप छात्रहित में सक्रिय रहने का आह्वान किया।

आगामी कार्यक्रमों में –

  • राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस आयोजन

  • सदस्यता अभियान
    जैसी प्रमुख गतिविधियों की रूपरेखा बनाई गई।


धन्यवाद ज्ञापन और समापन

कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री शिवम मिश्रा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य मुकेश सोनी, गोंडा नगर मंत्री अमरेश प्रजापति समेत परसपुर के कई शैक्षिक संस्थानों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

One thought on “ABVP GONDA NEWS: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् परसपुर नगर की नवीन इकाई सत्र 2025-26 का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top